IB Bharti 2024: सेंट्रल गवर्नमेंट के इस विभाग में 660 पदों के लिए निकली भर्तियां

WhatsApp GroupJoin
Telegram ChannelJoin
WhatsApp ChannelJoin
Share this

IB Bharti 2024 Registration: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए शानदार मौका है। सेंट्रल गवर्नमेंट के इस विभाग में निकली इन वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ये भर्तियां इंटेलीजेंस ब्यूरो, मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स द्वारा निकाली गई हैं और इनके तहत कुल 660 अलग-अलग पदों पर भर्तियां की जाएंगी। एसीआईओ, जेआईओ, एसए आदि पदों पर आवेदन करने के लिए आपको आईबी की वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करना होगा। इसे डाउनलोड कर अच्छी तरह से भरने के बाद नीचे दिए पते पर भेजना होगा।

IB Recruitment 2024 Registration: वैकेंसी डिटेल

IB Bharti 2024 के माध्यम से कुल 660 पदों पर भर्ती होगी, इनका डिटेल इस प्रकार है।

एसीआईओ-I/एग्जीक्यूटिव – 80 पद

एसीआईओ-II/एग्जीक्यूटिव – 136 पद

जेआईओ-I/एग्जीक्यूटिव – 120 पद

जेआईओ-II/एग्जीक्यूटिव -170 पद

एसए/एक्सई – 100 पद

जेआईओ-II/टेक – 8 पद

एसीआईओ-II/सिविल कार्य – 3 पद

जेआईओ-I/एमटी – 22 पद

हलवाई-कम-कुक – 10 पद

केयरटेकर – 5 पद

पीए – 5 पद

प्रिंटिंग प्रेस ऑपरेटर – 1 पद।

योग्यता और आयु सीमा

इन पद पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा सब पद के मुताबिक है और अलग-अलग है। इसे जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर उपलब्ध कराया गया नोटिस चेक कर लें।

इस पते पर भेजे आवेदन

उक्त पदों पर आवेदन ऑफलाइन होगा। आप Website पर दिए नोटिस से प्रोफार्मा डाउनलोड कर लें और उसे भरकर नीचे दिए पते पर भेज दें। Apply करने की लास्ट डेट रोजगार समाचार-पत्र में खबर प्रकाशित होने के 60 दिन के अंदर है। आवेदन भेजने का पता – संयुक्त उप निदेशक/जी-3, इंटेलिजेंस ब्यूरो, गृह मंत्रालय, 35 एस पी मार्ग, बापू धाम, नई दिल्ली-110021।

Government Jobs: सरकारी नौकरी का बेहतरीन मौका, 1300 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली, शानदार सैलरी भी मिलेगी, आवेदन शुरू हुए

BOI Recruitment 2024: बैंक में होगी क्रेडिट ऑफिसर, चीफ मैनेजर, लॉ अधिकारी की भर्ती, आवेदन शुरू हुए, ऐसे होगा चयन


Share this
WhatsApp GroupJoin
Telegram ChannelJoin
WhatsApp ChannelJoin