चंदू चैम्पियन बॉक्स ऑफिस ऑफिस कलेक्शन तीसरे दिन: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। पैरालंपिक गोल्ड मेडेलिस्ट रहे मुरलीकांत पेटकर की भूमिका में नजर आ रहे कार्तिक की फैंस बेहद सराहना कर रहा है। वहीं कलेक्शन के मामले में भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर रही है। रविवार शाम तक इस फिल्म का कलेक्शन 5 करोड़ से ज्यादा पहुंच गया था।
तीसरे दिन का कलेक्शन
चंदू चैंपियन ने तीसरे दिन (रविवार,16 जून) को फिल्म ने अच्छी कमाई की। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने शाम 5:30 बजे तक 5.21 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। यही स्थिति रही तो रविवार को यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर करीब 10 करोड़ रुपये तक कमा सकती है।
कार्तिक आर्यन और कबीर खान की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ को रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं। अब रविवार को फिल्म की कमाई में रफ्तार रही। चंदू चैंपियन ने पहले दिन 5.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया वहीं दूसरे दिन इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7.70 करोड़ रुपये और तीसरे दिन के कलेक्शन के बाद कुल कलेक्शन 18.31 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है। हालांकि रविवार के आंकड़े पूरी तरह से सामने नहीं आए हैं।
यह है चंदू चैंपियन की कहानी
फिल्म की कहानी भारत का पहले पैरालम्पिक गोल्ड मेडल जीतने वाले मुरलीकांत पेटकर की है। उन्हें 1965 के युद्ध में 9 गोलियां लगी थी। वे कोमा में भी रहे। उनके इस दर्द और संघर्ष भरे सफर को कार्तिक आर्यन ने पर्दे पर जीवंत किया है।
कबीर खान ने किया डायरेक्ट
इस स्पोर्ट ड्रामा फिल्म चंदू चैम्पियन का निर्देशन कबीर खान ने किया। वहीं प्रोड्यूसर हैं साजिद नाडियाडवाला। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा राजपाल यादव, विजय राज और यशपाल शर्मा की भी भूमिकाएं हैं।