“शादी के डायरेक्टर……” फिल्म में नाम के गलत इस्तेमाल को रोकने कोर्ट पहुंचे करण जौहर

अपने नाम गलत इस्तेमाल होने से रोकने फिल्म मेकर करण जौहर ने कोर्ट में अर्जी लगाई है। बॉम्बे हाई कोर्ट में करण जौहर ने अर्जी लगाते हुए कहा कि उनके नाम का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने ‘शादी के डायरेक्टर करण और जौहर’ फिल्म पर रोक लगाने की मांग भी की है। यह फिल्म 14 जून को रिलीज होने वाली है।

करण जौहर पहुंचे कोर्ट

फिल्म निर्माता करण जौहर ने ‘शादी के डायरेक्टर करण और जौहर’ के मेकर्स के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में अर्जी लगाई है। करण का कहना है कि फिल्म के मेकर्स को उनका नाम इस्तेमाल करने से रोका जाए। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को जस्टिस आरआई चागला की बेंच के सामने उक्त फिल्म की रिलीज पर तत्काल रोक लगाने के लिए केस प्रस्तुत किया गया। यह फिल्म 14 जून 2024 को रिलीज होने वाली है। बेंच ने इसे मंजूरी दे दी है और कल यानी गुरुवार को याचिका पर सुनवाई करेगी।

करण जौहर ने DSK लीगल के जरिए से प्रोड्यूसर इंडिया प्राइड एडवाइजरी और संजय सिंह के साथ राइटर-डायरेक्टर बबलू सिंह के विरूद्ध हाई कोर्ट में मुकदमा दायर किया। इस मुकदमे में संजय और अन्य के खिलाफ फिल्म के टाइटल में उनके नाम का इस्तेमाल करने पर रोक लगाने के आदेश की मांग की गई।

करण की ओर से दावा किया गया है कि उनका फिल्म और इसके निर्माताओं से किसी भा प्रकार का संबंध नहीं है, जो फिल्म के शीर्षक में उनके नाम का बेजा रूप से उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म के शीर्षक में सीधे तौर पर उनके नाम का हवाला दिया गया है, जो उनके व्यक्तित्व अधिकारों, पब्लिसिटी और प्राइवेसी के राइट्स का उल्लंघन करता है। साथ ही करण का यह भी दावा है कि उनके ‘ब्रांड नाम’ का गलत तरीके से यूज करके, प्रोड्यूसर्स उनकी गुडविल और प्रतिष्ठा का लाभ उठा रहे हैं, जो कानूनी तौर पर स्वीकार करने योग्य नहीं है।

बता दें कि ‘शादी के डायरेक्टर करण और जौहर’ एक कम बजट की फिल्म है, इस फिल्म में अमन सिंह दीप, पार्थ अकेरकर, मोनिका राठौड़, अमित लेखवानी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

यह भी पढ़ें – Naginiya Latest Bhojpuri Song Teaser: लेटेस्ट भोजपुरी सॉन्ग नगिनिया का टीजर रिलीज, आम्रपाली दुबे और प्रिया मल्लिक की जोड़ी, इस दिन होगी रिलीज

Exit mobile version