Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 1: भारतीय सिनेमा की तीसरी बड़ी ओपनर बनी ‘कल्कि 2898 एडी’ पहले दिन कमाए इतने करोड़

Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 1: साउथ सुपर स्टार प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन स्टारर फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ भारतीय सिनेमा की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है।

कल्कि 2898 AD’ ने हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में पहले दिन भारत में लगभग 95 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जबकि इसका कुल अनुमानित कलेक्शन लगभग 115 करोड़ रुपए का है। इस फिल्म ने पूरी दुनिया में 180 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो, ‘कल्कि 2898 एडी’ (Kalki 2898 AD) ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन भारत में 115 करोड़ रुपए का अनुमानित कलेक्शन किया है। वहीं, वर्ल्डवाइड 65 करोड़ रुपए कमाए हैं। इस तरह साउथ स्टार प्रभास की फिल्म ने 180 करोड़ रुपए का कलेक्शन ओपनिंग डे पर करके रिकॉर्ड बनाया है।

Read Also – Kalki 2898 AD Trailer Out: प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की कल्कि 2898 एडी का ट्रेलर रिलीज; 2.51 मिनट के ट्रेलर में दिखा VFX का तड़का, कमल हासन को पहचान नहीं सकेंगे

Kalki 2898 AD ने इतने बड़े कलेक्शन के साथ ‘केजीएफ 2’ (159 करोड़ रुपए), ‘सालार’ (158 करोड़ रुपए), ‘लियो’ (142.75 करोड़ रुपए), ‘साहो’ (130 करोड़ रुपए) और ‘जवान’ (129 करोड़ रुपए) की वर्ल्डवाइड ओपनिंग रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि ‘आरआरआर’ अभी भी 223 करोड़ रुपए की कमाई के साथ सबसे ज़्यादा ओपनिंग करने वाली भारतीय फिल्म है, इसके बाद ‘बाहुबली 2’ है जिसने अपने पहले दिन 217 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई की थी।

‘Kalki 2898 AD’ 27 जून को दुनिया भर में रिलीज हुई। इस फिल्म के एडवांस बुकिंग में सभी भाषाओं में 20 लाख से ज़्यादा टिकट पहले ही बेचे गए थे। इस फिल्म को क्रिटिक्स से भी पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है।

Exit mobile version