Government Jobs, Gurugram University Recruitment 2023: गुरुग्राम यूनिवर्सिटी (Gurugram University) ने कई पद पर भर्ती करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के अनुसार संस्थान में ग्रुप बी, ग्रुप सी और ग्रुप डी के विभिन्न नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती की जाएगी। इस अभियान के लिए आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक साइट gurugramuniversity.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Gurugram University Recruitment 2023: आवेदन तिथि
भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरकर नीचे बताए गए पते पर भेजना होगा। आवेदन करने की अंतिम 10 नवंबर है। जबकि आवेदन पत्र के प्रिंट आउट सबमिट करने की आखिरी तारीख 20 नवंबर तय की गई है।
पद विवरण
गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में इस भर्ती के तहत लैब अटेंडेंट, लाइब्रेरी अटेंडेंट, लैब असिस्टेंट, लीगल असिस्टेंट, लॉ ऑफिसर और एसडओ (इलेक्ट्रिकल) के कुल 16 पद शामिल हैं।
शैक्षणिक योग्यता
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो लाइब्रेरी अटेंडेंट और लैब अटेंडेंट पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 पास होना चाहिए। वहीं लैब असिस्टेंट पद के लिए उम्मीदवारों को सम्बन्धित विषय के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए।
अनुभव
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास 2 से लेकर 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। SDO पद के लिए इलेक्ट्रिकल या सम्बन्धित इंजीनियरिंग ब्रांच में बैचलर्स डिग्री पास होना जरूरी है। साथ ही अभ्यर्थी के पास 3 वर्ष का अनुभव होना जरूरी है।
Gurugram University Recruitment 2023: आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले उम्मीदवरों को शुल्क का भुगतान करना होगा। उम्मीदवeरों को शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 125 रुपये रखा गया है।
Gurugram University Recruitment 2023: इस पते पर भेजें आवेदन पत्र
गुरुग्राम यूनिवर्सिटी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को डिप्टी रजिस्ट्रार (इस्टैब्लिशमेंट), गुरुग्राम यूनिवर्सिटी, मे-फील्ड गार्डेन, सेक्टर-51, गुरुग्राम (हरियाणा) – 122003 के पते पर आवेदन पत्र भेजना होगा ।