Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Latest Update: अरमान और अभिरा की शादी की तैयारियों के बीच रूही की नई चाल

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler : टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जा रहा है कि अभिरा और अरमान की शादी की तैयारी हो रही है,  वहीं शादी की तैयारी के दौरान नए भी ड्रामे होते हैं। सीरियल के बीते एपिसोड में दिखाया गया कि शादी एक कार्ड में अभिरा के मम्मी-पापा का नाम प्रिंट नहीं होता और ही देखकर अभिरा भड़क जाती है और रूही को तमाचा जड़ देती है। इसके चलते शादी की पहली रस्म में बवाल हो जाता है। दोनों बुरी तरह भिड़ जाती हैं। अब Latest Update में अभिरा विद्या को नाराज कर देती है। जानें इस शो में आगे क्या होने वाला है।

विद्या का बार-बार फोन करना

टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में आगे दिखाया जाएगा कि अभिरा और अरमान कोर्ट में अपनी-अपनी सुनवाई में व्यस्त होते हैं। वहीं अरमान काम का बोलकर फोन कट कर देता है और इसके बाद अभिरा को फोन करती है। अभिरा भी काम का बोलती हैं लेकिन विद्या नहीं सुनती। वह अभिरा को कई बार फोन करती है और इस वजह से क्लाइंट अभिरा को सुना देता है। विद्या अभिरा अनेक बार फोन कर देती है और जब फोन कर के अभिरा अपनी सास को फिर से काम करने की बात कहती है तो विद्या गुस्से में आ जाती है  इसके बाद क्लाइंट अभिरा को औरतों के काम करने पर लंबा चौड़ा भाषण दे देता है। फिर अभिरा को रूही मिलती है और कोर्ट में अभिरा उसे सुना देती है।

Read Also – Anupama Spoiler 2 September 2024: अनुपमा में हाई वोल्टेज ड्रामा, आध्या मांगेगी माफी, जानें लेटेस्ट अपडेट

रूही की नई चाल

टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में आगे दिखाया जाएगा कि अभिरा घर आ कर पूरे दिन के बारे में सोचती है। दूसरी तरफ अरमान मां को मनाने को कोशिश करता है लेकिन विद्या कुछ नहीं समझती और फिर अरमान अभिरा के पास चला जाता है। यहां पर दोनों के बीच थोड़ी मस्ती मजाक होती है इधर रूही फूफा सा को कॉफी देती है और साथ ही कॉन्ट्रैक्ट मैरिज के पैपर्स भी पकड़ा देती है, जो अभिरा-अरमान के होते हैं। इस दौरान वह फूफा सा के दिमाग में ये भर देती है कि अगर अभिरा और अरमान अलग हो गए तो अभिरा आधी प्रॉपर्टी ले जाएगी। ये सुनकर संजय फूफा सा तुरंत ही कावेरी पोद्दार के पास जाते हैं और अभिरा-अरमान की कॉन्ट्रैक्ट मैरिज की बात करते हैं। तभी अभिरा माधव को बताती है कि कैसे उसने  अपने कॉन्ट्रैक्ट मैरिज वाले क्लाइंट को भगा दिया।